69 वा विशाल जागरण 3 अगस्त को

0 1,149

करतारपुर 31 जुलाई (जसवंत वर्मा) :  श्री दुर्गा भजन मंडली करतारपुर की ओर से 69 वा विशाल भगवती जागरण 3 अगस्त शनिवार को बड़ी श्रद्धापूर्वक बारादरी बाजार करतारपुर में करवाया जा रहा है। इस बारे में प्रधान बाल मुकंद बाली पार्षद ने बताया जागरण में ज्योति प्रचंड महंत रितेश रिककी करेंगे। आशु लाहोरिया एंड पार्टी तथा महंत रितेश रिककी, सारी रात महामाई का गुणगान करेंगे। तारा रानी की कथा भी महंत रितेश रीक्की ही सुनायेगे।

Leave A Reply